सत्ता का उत्सव मना रही सुक्खू सरकार, जनता की हो रही अनदेखी : बिन्दल
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
शिमला, 08 जनवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार केवल सत्ता में बने रहने और उसका जश्न मनाने में व्यस्त है। उन्होंने बुधवार को एक बयान में आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता जिसने बड़ी उम्मीदों और आकांक्षाओं के साथ कांग्रेस को सत्ता सौंपी थी। आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के संसाधनों का जमकर दुरुपयोग हो रहा है और जनता की परेशानियों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने 2022 के विधानसभा चुनावों में जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे। देश के कोने-कोने से कांग्रेस नेता हिमाचल आए, प्रेस वार्ताएं कीं, रैलियां कीं और लाखों-करोड़ों की गारंटियां दीं। बेरोजगारों, महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के लिए घोषणाओं की झड़ी लगाई। एक लाख सरकारी नौकरियां, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर महिला को 1500 रुपये मासिक भत्ता और पांच लाख रोजगार देने के वादे किए गए। लेकिन सत्ता में आते ही ये सारे वादे हवा हो गए।
डॉ. बिंदल ने कहा कि सरकार अब जनता को यह ज्ञान दे रही है कि राज्य की आर्थिक स्थिति खराब है इसलिए बिजली महंगी करनी होगी। डीजल और सीमेंट पर टैक्स बढ़ाना होगा और स्कूल व कॉलेज बंद करने होंगे।शिक्षा मंत्री धड़ाधड़ स्कूल बंद कर रहे हैं और इसे जनता पर अहसान बता रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं को बंद करने का श्रेय ले रहे हैं। हिमकेयर और आयुष्मान जैसी योजनाओं को बंद करना भी सरकार की उपलब्धि मानी जा रही है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि अब तो प्रदेश में यह होड़ मच गई है कि कौन सा मंत्री अपने विभाग के कितने संस्थान बंद करेगा। जितने संस्थान बंद करोगे, उतने बड़े नेता कहलाओगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, फोरलेन नेशनल हाईवे, टनल्स और फ्लाईओवर जैसे विकास कार्यों को प्रदेश सरकार अपनी उपलब्धियों में गिना रही है। सरकारी विज्ञापनों में केंद्र की परियोजनाओं की तस्वीरें लगाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि केंद्र की योजनाओं का यश लेना हो तो नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को बुरा-भला कहना बंद करें।
डॉ. बिंदल ने कहा कि जनता जिसने कांग्रेस को बड़ी उम्मीदों के साथ चुना था अब निराश और त्रस्त है। माली हालत सुधारने के नाम पर जनता पर महंगाई और टैक्स का बोझ डाला जा रहा है। जनता की दुर्गति हो रही है लेकिन सरकार उत्सव मना रही है।
डॉ. बिंदल ने चेतावनी दी कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और कुशासन का जवाब जरूर देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा हर स्तर पर जनता की आवाज उठाएगी और सरकार को जवाबदेह बनाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा