दो साल के कार्यकाल में कांग्रेस की गारंटियां फेल, जनता का विश्वास टूटा : राजीव बिन्दल

शिमला, 25 नवंबर (हि.स.)। विपक्षी दल भाजपा ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार के दो साल के कार्यकाल को निराशाजनक करार दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि दो साल में कांग्रेस अपनी गारंटियों को पूरा करने में विफल रही और सरकार से जनता का विश्वास टूट रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस सरकार दो साल के कार्यकाल पर जश्न मनाने की तैयारियों कर रही है। लेकिन सवाल ये खड़ा हो रहा है कि जश्न किस बात का ? उन्होंने कहा कि जिन झूठी गारंटियों की दम पर कांग्रेस सत्ता में आई वो सारी गारंटियां फेल हो गई हैं और प्रदेश की जनता गारंटियों का मातम मना रही है।

बिन्दल ने कहा कि प्रदेश की 28 लाख बहनों को पहली कैबिनेट से 1500 रुपये महीना देना था, लेकिन कुछ नहीं मिला और अब तो 100 कैबिनेट हो गई और उम्मीद भी खत्म हो गई। इसी तरह किसान 100 रुपये प्रति लीटर दूध बिकने का इंतजार करते रहे हैं, मगर दो साल में कुछ नहीं हुआ। प्रदेश के लगभग 22 लाख बिजली उपभोक्ताओं के साथ तो सीधे-सीधे धोखा किया गया, कहा तो गया था 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे लेकिन पहले से मिल रही 125 यूनिट फ्री बिजली भी बंद कर दी गईं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों को पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी रोजगार देने की गारंटी दी गई थी और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता से लेकर प्रदेश के नेताओं तक सबने इसे लेकर दावा किया था। लेकिन आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है और सरकार के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर