आईपीएस इल्मा अफरोज को लंबी छुट्टी पर भेजे जाने का मामला कुंदरकी उपचुनाव में बना मुद्दा
- Admin Admin
- Nov 16, 2024
मुरादाबाद, 16 नवम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी निवासी आईपीएस इल्मा अफरोज को लंबी छुट्टी पर भेजे जाने का मामला कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में सियासी मुद्दा बना हुआ है। भाजपा ने इसे जहां कांग्रेस-सपा के खिलाफ चुनावी मुद्दा बनाया है। वहीं सपा ने राहुल गांधी से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। अब एआईएमआईएम ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है। एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद ने कहा कि मुस्लिम आईपीएस की प्रताड़ना कांग्रेस की ओछी राजनीति का उदाहरण है।
हिमाचल प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज को लंबी छुट्टी पर भेजने का मुद्दा दिन प्रतिदिन राजनीति में छाता जा रहा है। कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस की सरकार द्वारा कुंदरकी निवासी पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज को सत्ताधारी पार्टी के विधायक के वाहनों के चालान काटने पर लंबे छुट्टी पर भेजना चिंताजनक है। इससे कांग्रेस की सोच और कार्यशैली जगजहिर हो गई। यह घटना दर्शाती है कि कांग्रेस अपने स्वार्थ के लिए अल्पसंख्यकों का हितैषी होने का दिखावा करती है।
सपा के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के एक विधायक के दबाव में हिमाचल प्रदेश की सरकार ने आईपीएस इल्मा को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है। एक आईपीएस अधिकारी को लंबी छुट्टी लेकर अपने घर जाना पड़े तो इससे ज्यादा शर्म की कोई बात नहीं हो सकती है।
शनिवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद ने कहा कि एक मुस्लिम आईपीएस को कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश सरकार ने इतना प्रताड़ित किया कि उन्हें लम्बी छुट्टी देकर वहाँ से भेज दिया गया। कांग्रेस की ओछी राजनीति का उदाहरण है। इलमा अफ़रोज़ हिमाचल प्रदेश के ज़िला बद्दी की एसपी के रूप में थीं और बहुत ईमानदारी से काम कर रही थीं। इल्मा ने अवैध खनन के आरोप में सत्ता दल कांग्रेस के विधायक की पत्नी का चालान काट दिया था। इसके बाद उन्होंने बद्दी में स्क्रैप कारोबारी राम किशन पर फायरिंग की घटना की जांच की जिसमें जांच रिपोर्ट में इल्मा ने कहा कि राम किशन ने आल इंडिया गन लाइसेंस के लिए खुद ही गोलियां चलवाई थीं। मुस्लिम होने के नाते उन पर कांग्रेस ज्यादती कर रही है। उनकी ईमानदारी, मेहनत, लगन कर्तव्यनिष्ठा भी उनके काम नही आई।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल