हिसार : पूरा नहरी पानी देने की मांग पर डोभी वासियों ने एसई को सौंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Jan 24, 2025
हिसार, 24 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव डोभी के दर्जनों किसानों द्वारा हस्ताक्षरित
अपनी समस्याओं का ज्ञापन किसान नेता ब्लॉक पार्षद प्रदीप बैनीवाल के नेतृत्व में नहरी
विभाग के एसई विमल बिश्नोई के नाम उनके कार्यालय में क्लर्क को सौंपा गया। ज्ञापन में
कहा गया है कि आरडी 43000 घुड़साल हेड़ चौधरी माईनर पुल की मरम्मत करने के चलते चौधरी
माईनर नहर में खारिया, डोभी, बगला, बांडाहेड़ी, तेलनवाली, कुतियावाली, बुड़ाक आदि गांवों
में पिछले कई महीनो से पूरा नहरी पानी नहीं दिया जा रहा है। कभी तो आधा तो कभी आधे
से भी आधा पानी आता है। नहरी विभाग से पीछे से जो पानी ज्यादा आता है, उसमें से इन
गांवों की अनदेखी की जाती है। वह पानी सरसाना माईनर, राणा संगसन में छोड़ दिया जाता
है। इसी अनदेखी के कारण आसपास के गांवों के किसानों में रोष है।
एसई के नाम शुक्रवार को दिए ज्ञापन में गांववासियों ने अपने गांव का हक मांगा
है। इसके अलावा घुड़साल हेड़ की मरम्मत करवाने, आरडी 43000 घुड़साल हेड़ चौधरी माईनर
नहर के पुल को जल्दी से जल्दी नया बनवाने य़ा इसकी मरम्मत करवाने की मांग की गई। ग्रामीणों
के अनुसार यह रास्ता डोभी से बगला की ओर जाता है। इस पुल पर पहले भी कई हादसे हो चुके
हैं, इस ओर ध्यान दिया जाए ताकि आगे से कोई अनहोनी न हो। किसान नेता ब्लॉक पार्षद प्रदीप
बैनीवाल ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में उनकी समस्या का समाधान न किया गया तो
आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में मंजीत गिल, साहिल बान्ना, सुरेन्द्र
स्वामी, राजेश भांभू आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर