किसानों को नहरी पानी देने की मांग को लेकर बीकानेर के लूणकरनसर में चक्काजाम
- Admin Admin
- Feb 15, 2025

बीकानेर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। किसानों को नहरी पानी देने की मांग को लेकर लूणकरनसर में शनिवार को चक्काजाम रहा। प्रमुख विपक्षी दलों ने एक मंच पर आकर आंदोलन शुरू किया है। जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि से वार्ता के बाद भी चक्काजाम किया गया। किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से बंद रखने का आश्वासन जरूर दिया है। दोपहर बारह बजे तक बाजार में कुछ दुकानें बंद और कुछ खुली नजर आई। नेशनल हाइवे पर किसानों ने रास्ता बंद किया।
दरअसल, किसान नहर को चार भागों में विभक्त कर दो बारी पानी की मांग कर रहे हैं। राज्य सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पिछले दिनों बीकानेर, खाजूवाला व लूणकरनसर सहित कई क्षेत्रों में नहरी पानी को लेकर आंदोलन किया गया। धरना-प्रदर्शन भी हुआ। इसके बाद भी सिंचाई विभाग ने अतिरिक्त पानी से इनकार कर दिया। शनिवार को सुबह से ही किसानों के दल लूणकरनसर कस्बे के साथ ही आसपास के गांवों में भी सक्रिय हो गए। हर तरफ दुकानें बंद हैं और कामकाज नहीं हुआ। मुख्य बाजार से लेकर अंदर की गलियों तक में काम नहीं होने दिया जा रहा।हालांकि कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल ली है। आवश्यक सेवाओं को वैसे ही बंद नहीं किया जा रहा।
किसानेां ने लूणकरणसर के अलावा जामसर, बामनवाली, हंसेरा, पीपेरा,महाजन, अरजनसर में भी विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रखी थी। यहां भी मुख्य मार्ग और सरकारी कार्यालयों के आगे विरोध किया गया।
इस आंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलाें ने किया। किसान नेता लालचन्द भादू, पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा, धर्मवीर गोदारा, प्रभुदयाल सारस्वत, डॉ.राजेन्द्र मूंड सहित अनेक नेताओं के साथ कलेक्टर ने एक दिवस पूर्व वार्ता भी की थी।
लूणकरनसर के सभी बाजारों में पुलिस तैनात कर दी गई है। इसके अलावा मुख्य मार्गों पर भारी जाब्ता लगाया गया है। पुलिस स्टेशन के आगे सुबह सवेरे से ही पुलिस का भारी बल तैनात रहा। इसके अलावा सरकारी ऑफिस के आगे, मुख्य बाजार में भी जाब्ता लगाया गया है। थानाधिकारी से सीओ और एडिशनल एसपी तक नजर रखे हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव