आरजीएचएस और चिरंजीवी योजना को लेकर गहलोत नाराज, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

जयपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। आरजीएचएस और चिरंजीवी योजनाओं में हो रहे लगातार बदलाव को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर हमला बाेला है। गहलोत ने कहा कि भजनलाल सरकार आरजीएचएस और चिरंजीवी योजनाओं में रोड़े अटका कर राजस्थान की जनता को परेशान कर रही है।

गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर लिखा कि पहले सरकारी कार्मिकों एवं पेंशनरों को इलाज करवाने के लिए तमाम कागजी कार्रवाई करनी पड़ती थी। स्वास्थ्य की परेशानियों से जूझते हुए यह कागजी कार्रवाई इलाज की प्रक्रिया को जटिल और कष्टप्रद बना देती थी। हमारी सरकार ने आरजीएचएस लागू की, जिससे कैशलैस एवं पेपरलेस तरीके से जल्द से जल्द इलाज मिल सके। पर, भाजपा सरकार ने हमारी सरकार की योजनाओं में बाधा उत्पन्न करने की सोच से काम शुरू किया, जिससे आमजन को तकलीफ हो रही है।

गहलोत ने लिखा कि आरजीएचएस और चिरंजीवी जैसी शानदार योजनाओं में बाधा उत्पन्न कर भाजपा सरकार अपनी जनविरोधी सोच उजागर कर रही है एवं बीमारियों से पहले ही परेशान मरीजों एवं उनके परिजनों को दुख दे रही है।

गाैरतलब है कि राजस्थान सरकार ने केन्द्र सरकार की चिकित्सा योजना (सीजीएचएस) की तर्ज पर राज्य में बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के उद्देश्य से राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) को प्रथम चरण में एक जुलाई 2021 से लागू करने की मंजूरी दे दी थी। गहलोत सरकार के जाने के बाद भजनलाल सरकार आरजीएचएस योजना को अधिक प्रभावी बनाने का कार्य कर रही है। लगातार इसमें कुछ नया जोड़ रही है। ताजा बदलाव यह है कि अब मरीज के पंजीयन के समय लाइव फोटो ली जाएगी।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना गहलोत सरकार की एक योजना थी। जिसके तहत प्रदेश के हर परिवार को 25 लाख रुपए तक की कैशलेस इलाज सुविधा मिलती थी। इस योजना को एक मई 2021 से शुरू किया गया था। पर अब भजनलाल सरकार ने इस योजना का नाम बदल कर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर