बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा, नीरज श्रीधर और इंडियन आइडल में दूसरे रनर रहे पीयूष पंवार थार महोत्सव फेस्टिवल में करेंगे परफॉर्म

बाड़मेर, 7 मार्च (हि.स.)। बाड़मेर में आयोजित दो दिवसीय थार महोत्सव 11 व 12 मार्च को होगा। इस प्रोग्राम में कई हस्तियां और संगीतकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा, नीरज श्रीधर और इंडियन आइडल में दूसरे रनर रहे पीयूष पंवार फेस्टिवल में परफॉर्म करेंगे। महोत्सव का आगाज 11 मार्च को सुबह शोभायात्रा के साथ होगा।

थार फेस्टिवल तीन दिवसीय की बजाय दो दिवसीय किया गया है। इस बार दो दिन में 23 प्रोग्रामों का आयोजन किया गया है। इसमें से ज्यादातर आदर्श स्टेडियम में है। इस बार थार महोत्सव महाबार और चौहटन के धोरों में नहीं किया जा रहा है।

थार फेस्टिवल के दो नाइट्स में सेलिब्रिटी परफॉर्म करेंगे। प्रोग्राम में कई हस्तियां और संगीतकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। अमित मिश्रा, नीरज श्रीधर और पीयूष पंवार आएंगे। दो नाइट्स में परफॉर्म करेंगे।

थार महोत्सव का आगाज शोभा यात्रा के साथ होगी। यात्रा गांधी चौक से आदर्श स्टेडियम तक निकाली जाएगी। इसके बाद सुबह 9.30 बजे आदर्श स्टेडियम में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें गैर नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद सुबह 10 बजे से आदर्श स्टेडियम में ही विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

जिनमें मिस थार, मिस्टर थार श्री, दादा-पोता, दौड़, दंपती दौड़, रस्सा-कस्सी (पुरूष-महिला), पणिहारी मटका दौड़ आयोजित की जाएगी। इसके बाद ढोला वादन होगा। सायं 5 बजे हाई स्कूल स्टेशन रोड़ पर जिले के पंच गौरव में से एक बास्केटबॉल का मैच आयोजित किए जाएगा। रात में 7 बजे लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद सेलिब्रिटी प्रस्तुति होगी।

जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि इस महोत्सव के दूसरे दिन यानी 12 मार्च को सुबह 7 बजे थार मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ मल्लीनाथ चौराहा से अहिंसा चौराहा होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ तक होगी। इसके बाद सुबह 9 बजे आदर्श स्टेडियम में सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी।

इस कार्यक्रम के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिनमें जायको राजस्थान रो, ग्रामीण कबड्डी, सतोलिया, रूमाल झपट्टा, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। रात्रि 7 बजे लोककलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि 8.30 बजे से 10 बजे तक सेलिब्रिटी प्रस्तुति दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर