फिल्म जाट का प्रमोशन करने के लिए रोहतक पहुंचे बॉलीबुड स्टार रणदीप हुड्डा
- Admin Admin
- Apr 13, 2025

सरपंच व ग्रामीणों ने अपने बेटे रणदीप हुड्डा का किया जोरदार स्वागत
रणदीप हुड्डा बोले, बोलीबुड में हरियाणवी कल्चर का अलग ही जलवा
रोहतक, 13 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली रोड स्थित लिबर्टी मॉल में रविवार को दोपहर जाट फिल्म देख रहे दर्शकों को फिल्म में प्रमुख विलन का रोल अदा करने वाले बॉलीबुड स्टार रणदीप हुड्डा ने पहुंच कर सरप्राइज दिया। इस मल्टी सिनेमा में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए बॉलीबुड स्टार रणदीप हुड्डा और फिल्म निर्देशक गोपीचंद पहुंचे। मॉल में बॉलीबुड स्टार रणदीप हुड्डा के पहुंचने की सूचना पाकर काफी संख्या में फैंस का अंदर व बाहर जमावडा लग गया। इस दौरान लोगो की बॉलीबुड स्टार के साफ सेल्फी खिचवाने वालो की होड़ सी लग गई।
रणदीप हुड्डा ने हरियाणवी स्टाई में हाथ जोडक़र पहले सभी को राम-राम दी और अपना हाथ उठाकर फैंस का अभिवादंन स्वीकार किया। इस दौरान फैंस ने बॉलीबुड स्टार के साथ खूब सेल्फी भी खिचवाई। इस दौरान रणबीर हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की संस्कृति की पूरे विश्व मे अलग पहचान है। बॉलीबुड में हरियाणवी कल्चर का अपना अलग ही जलवा है और आज फिल्म इंडस्ट्रीज में हरियाणा से काफी युवा आगे निकल कर आ रहे है, जोकि एक गर्व की बात है। करीब एक घंटे तक बॉलीबुड स्टार रणदीप हुड्डा लिबर्टी कॉम्पलेक्स में रहे। इस दौरान लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन भी काफी संख्या में मौजूद रहा। फिल्म प्रमोशन के बाद बालीबुड स्टार रणदीप हुड्डा फिल्म निर्देशक व टीम के साथ अपने पैतृक गांव जसिया पहुंचे और वहां पर अपनी बचपन की यादे भी ताजा की। इस दौरान बालीबुड स्टार गांव की गलियों में भी घूमे और परिजनों द्वारा बनाए गए भोजन व चूरमे का भी स्वाद चखा। गांव के सरपंच ओमप्रकाश हुड्डा ने समस्त गांव की और से बॉलीबुड स्टार रणदीप हुड्डा व उनकी टीम का जोरदार स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल