जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी ग्रिड को मजबूत किया जा रहा है-डीजीपी प्रभात
- Neha Gupta
- Apr 18, 2025


गांदरबल, 18 अप्रैल । पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवाद विरोधी ग्रिड को मजबूत कर रही है और साइबर अपराधियों से निपटने के प्रयास जारी हैं।
मध्य कश्मीर में एक पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए डीजीपी प्रभात ने कहा कि हम केंद्र और गृह मंत्रालय के आभारी हैं कि उन्होंने हमें हर तरह का सहयोग और मदद दी।
डीजीपी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी रहने के लिए प्रतिबद्ध है। पासआउट को बधाई देते हुए डीजीपी ने कहा कि आप देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस बलों में से एक का हिस्सा बन गए हैं। मैं आपमें अनुशासन और दृढ़ संकल्प देखता हूं और आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।