गुरुग्राम में क्लब के बाहर धमाका, स्कूटी जली, जानी नुकसान टला

-घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एनआईए व पुलिस की टीम

-घटना के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का भी पुलिस को है अंदेशा

गुरुग्राम, 10 दिसंबर (हि.स.)। गुरुग्राम में मंगलवार को एक क्लब के बाहर ब्लास्ट हुआ। किसी ने क्लब को निशाना बनाकर दो बम फेंके। ब्लास्ट से क्लब का बोर्ड टूट गया और क्लब के बाहर खड़ी एक स्कूटी जल गई। धमाके की दूर तक आवाज सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में बम फेंकने वाले आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी से क्राइम ब्रांच व एसटीएफ हरियाणा की टीमें पूछताछ कर रही हैं। उसके कब्जे से दो जिंदा सुतली बम व एक स्वदेशी हथियार बरामद हुआ है। पुलिस को यह भी शक है कि इस ब्लास्ट के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़े हो सकते हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सवा पांच बजे सेक्टर-29 स्थित ह्यूमन पब क्लब के पास दो सुतली बम फेंके गए। बम फेंकने के साथ ही जोरदार धमाका वहां हुआ। सुबह के समय आसपास लोगों में भी दहशत फैल गई। इस घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची। रूटीन चेकिंग ड्यूटी पर तैनात गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच व स्वैट टीमें मौके पर पहुंची। टीमों ने साहस का परिचय देते हुए सुतली बम फेंकने वाले एक व्यक्ति को बम व हथियार सहित काबू कर लिया। पुलिस टीमों द्वारा काबू किए गए आरोपी व्यक्ति की पहचान सचिन निवासी जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है। उस समय वह सचिन नशे की हालत में थे। पुलिस ने आसपास के एरिया को सील कर दिया। फोरेंसिक टीम ने सबूत एकत्रित किये।

प्राथमिक जांच में पाया गया है कि घटना के समय बम फेंकने का आरोपी नशे की हालत में था। उसके द्वारा दो सुतली बम फेंके जा चुके थे। आरोपी द्वारा दो बम और फेेंके जाने थे। दो बम फेंकने से पहले ही पुलिस द्वारा आरोपी को बम सहित काबू कर लिया। पुलिस टीमों की गई कार्रवाई के परिणामस्वरूप किसी प्रकार के जान-माल को हानि नहीं हुई। आरोपी को भी काबू कर लिया गया। सीपी विकास कुमार अरोड़ा भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उनके आदेशानुसार गुरुग्राम पुलिस की बम डिस्पोजल टीम को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। आरोपी के कब्जा से बरामद हुए दो जिन्दा सुतली बम को बम डिस्पोजल टीम द्वारा निष्क्रिय किया गया। इस घटना में एअक स्कूटी व एक बोर्ड को नुकसान हुआ है। इसके अलावा कोई अन्य जान की हानि नहीं नहीं हुई है। पुलिस टीमों द्वारा आरोपी के कब्जा से दो जिन्दा सुतली बम व एक स्वदेशी हथियार बरामद हुआ है। आगामी जांच के लिए आरोपी से गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच तथा एसटीएफ टीम आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही हैं। आरोपी से पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस इस मामले को लॉरेंस गैंग से जोडक़र भी देख रही है। लॉरेंस गैंग ने कुछ समय पहले इसके साथ वाले क्लब को फिरौती नहीं देने की सूरत में बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर