रायपुर : बोरियाखुर्द स्थित आरडीए कालोनी में पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई

रायपुर, 9 मार्च (हि.स.)। होली त्योहार के मद्देनजर रव‍िवार सुबह रायपुर पुलिस की 100 सदस्यीय पुलिस टीम ने आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान सैकड़ों मकानों को चेक किया गया। आरडीए कालोनी में निवासरत गुण्डा, निगरानी बदमाश, अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों सहित पुराने अपराधियों को होली त्योहार के दौरान किसी प्रकार का हुडदंग नहीं करने की सख्‍त हिदायत दी गई। इसके साथ ही आरडीए कालोनी के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन किया गया। साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई।

बाहरी व्यक्तियों का एसएस रोल जारी कर संबंधित राज्यों के संबंधित थानों में भेजा जा रहा है, ताकि इनके संबंध में जानकारियां एकत्रित किया जा सके, कि यह व्यक्ति किसी प्रकार के अपराधों में संलिप्त तो नहीं रहे हैं। छापेमार कार्रवाई में 20 संदिग्ध व्यक्तियों, 3 आदतन अपराधियों तथा दो गिरफ्तारी वारंटि‍यों सहित कुल 25 लोगों को थाना टिकरापारा लाया गया है तथा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

उल्‍लेखनीय है कि विगत कुछ दिनों से लगातार रायपुर पुलिस को सूचना म‍िल रही थी कि, थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत बोरियाखुर्द स्थित आर.डी.ए. कालोनी में कुछ बाहरी व्यक्ति कई संदिग्ध गतिविधियों में भी शामिल रहते हैं। इसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार गुण्डा- बदमाश, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों सहित बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी कार्रवाई की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

   

सम्बंधित खबर