कठुआ के मरहीन से लापता दोनों बच्चे मिले बेहोशी की हालात में
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

जम्मू, 15 मार्च (हि.स.)। कठुआ के मरहीन से 27 फरवरी से लापता दो लड़के वापिस अपने घर पहुंच गए है।
आपकों बता दें कि दीनू और रहमत अली नाम के यह दोनों बच्चे गुज्जर समुदाय के है और यह अपने मवेशी चरा रहे थे और उसी दौरान लापता हो गए। यह बच्चे बेहोशी की हालात में घर के पास एक खेत में मिले और इन बच्चों ने बताया कि उन्हें कोई काली गाड़ी में जबरन बिठाकर ले गया और आगे वो ट्रेन से उन्हें ले गया और अपने घर पर रखा और अब वह ही गाड़ी से उन्हें वापिस छोड़ गया है। हालांकि अभी पुलिस बच्चों से पूछताछ करके पूरे मामले का सही प्रकार से संज्ञान लेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता