
बाड़मेर, 19 मार्च (हि.स.)। जिले के गुड़ामालानी ब्लॉक की सरकारी स्कूल में दो टीचरों के आपस में झगड़े और हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हाेने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। दूसरे दिन बुधवार को दोनों टीचरों को निलंबित कर दिया गया है। एक टीचर का मुख्यालय शिव और दूसरे टीचर का मुख्यालय फागलिया किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा ने बताया कि वीडियो हमारे संज्ञान में आने के बाद यह पता नहीं चला कि कौनसी स्कूल का है। मैंने सीबीबीईओ के वॉट्सऐप ग्रुप में वीडियो को शेयर किया। पता चला कि गुड़ामालानी ब्लॉक की है। तब हमने तत्काल सीबीबीईओ को फैक्चुअल रिपोर्ट बनाकर देने काे कहा। लेट नाइट उनकी फैक्चुअल रिपोर्ट आने के बाद इन दोनों टीचरों को निलंबित कर दिया गया है।
विवाद टीचर पंकज शर्मा और रामराज मीणा के बीच हुआ था। दोनों ग्रेड थर्ड टीचर है। पंकज शर्मा यहां पांच और रामराज 10 साल से इस स्कूल में पोस्टेड है। रामराज मीणा को संस्थापन प्रभारी का भी चार्ज दे रखा है। होलिका का दहन और धुलंडी (13 और 14 मार्च) की छुट्टी के बाद दोनों ने सोमवार को छुट्टी ले रखी थी। मंगलवार को दोनों स्कूल पहुंचे। यहां रामराज ने पंकज से पूछा कि सोमवार को स्कूल क्यों नहीं आए। जहां पंकज शर्मा ने बताया कि मैंने ऑनलाइन छुट्टी सबमिट कर दी थी। इस पर रामलाल मीणा से भी पंकज ने पूछा कि आप क्यों नहीं आए थे। इस पर रामलाल मीणा ने जवाब दिया कि मैंने भी छुट्टी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर दी थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान पंकज शर्मा ने रामलाल मीणा से पूछ लिया कि मुझे छुट्टी का पूछने वाले आप कौन होते हो। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे के साथ हाथापाई करने लगे। बच्चों के सामने ही दोनों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ा और मारपीट करने लगे।
प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा ने दोनों टीचरों के आपस में मारपीट कर एक दूसरे को चोट पहुंचाई है। दोनों टीचरों ने स्कूल में की गई मारपीट करने के आचरण व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने से एक टीचर जेसे पद की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई। राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल हीरज की ढाणी नया नगर के टीचर पकंज शर्मा और रामराज मीणा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों निलंबित कर दिया। पंकज शर्मा का निलंबन काल में मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फागलिया और रामराज मीणा का मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिव किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित