जम्मू पुलिस ने पौनीचक में गोवंश तस्करी की कोशिश नाकाम की, 30 गोवंश बचाए, वाहन जब्त
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

जम्मू, 11 अप्रैल (हि.स.)। चल रहे ऑपरेशन ’कामधेनु’ के तहत जम्मू और कश्मीर पुलिस ने गोवंश तस्करी पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में पुलिस पोस्ट पौनीचक की पुलिस टीम ने पक्का घराट गोल गुजराल में पंजीकरण संख्या जेके02एसी-7818 वाले वाहन से 30 गोवंश को सफलतापूर्वक तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। वाहन का चालक मौके से भागने में सफल रहा।
पुलिस स्टेशन दोमाना में धारा 223/बीएनएस और 11 पीसीए अधिनियम के तहत धारा 94/2025 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आम जनता ने गोवंश तस्करी पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में कानून और व्यवस्था के प्रवर्तन को सुनिश्चित करने में पुलिस के सक्रिय और लगातार प्रयासों की सराहना की है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह