ब्राह्मण सभा ने चल रहे हरियाली अभियान को जारी रखा

जम्मू, 27 अक्टूबर (हि.स.)। ब्राह्मण सभा छन्नी हिम्मत ने रविवार को पर्यावरण संसाधनों को बढ़ावा देने के लिए छन्नी क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में हरियाली अभियान जारी रखा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मेजर जनरल देव राज शर्मा ने वेद प्रकाश शर्मा और छन्नी हिम्मत ब्राह्मण सभा के प्रधान सुनील शर्मा के साथ किया। इस अवसर पर बोलते हुए सुनील शर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में रहने वाले सभी नागरिकों से अपील की कि वे आगे आएं और ब्राह्मण सभा द्वारा शुरू किए गए अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें।

उन्होंने आगे कहा कि पौधे लोगों की जीवन रेखा हैं क्योंकि वे स्वीकार्य सीमाओं को पार कर चुके प्रदूषण को बेअसर करने के लिए आवश्यक प्रतिरोध प्रदान करते हैं खासकर शहरी क्षेत्रों में। इसके अलावा पेड़ लगाने से ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है और ताजी हवा मिलती है जो ग्लोबल वार्मिंग, बारिश की कमी और खराब वायु गुणवत्ता के प्रभाव को कम करती है। इसी बीच प्रकृति की रक्षा पर जोर देते हुए मेजर जनरल देव राज शर्मा ने कहा पेड़ पक्षियों और कई अन्य जीवों जैसे कि मधुमक्खियां आदि के लिए भी प्राकृतिक आवास हैं। बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण अभियान को तेज करने के लिए हमारे प्रयासों को दोगुना करना समय की मांग है।

अभियान के दौरान विभिन्न पार्कों के साथ-साथ छन्नी हिम्मत कॉलोनी के खाली क्षेत्रों में सजावटी, हर्बल, आध्यात्मिक महत्व के पेड़ आदि सहित विभिन्न श्रेणियों के बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए। पौधारोपण अभियान में जगदीश डोगरा पूर्व अध्यक्ष सनातन धर्म सभा, सुभाष शास्त्री अध्यक्ष एनएमसी, आर.के. शर्मा और अन्य शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर