Breaking : पंजाब में हुए ब्लास्ट की इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी
- Neha Gupta
- Dec 17, 2024
Amritsar Blast : अमृतसर के इस्लामाबाद इलाके के पुलिस स्टेशन में सुबह करीब 3 बजे तेज आवाज सुनाई दी। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि यह तेज आवाज किस वजह से हुई, इसकी जांच पुलिस कर रही है।पुलिस, थाने के अंदर किसी धमाके की बात से इनकार कर रही है, लेकिन लोगों का कहना है कि उन्होंने सुबह करीब 3 बजे यह तेज धमाका सुना।
इस धमाके की जिम्मेदारी गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका सुबह करीब 3 बजे हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि घर की दीवार पर लगी तस्वीर भी गिर गई।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल में गैंगस्टर जीवन फौजी ने इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में हुए धमाके की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा है, “आज मैं अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर फेंके गए ग्रेनेड की जिम्मेदारी लेता हूं, ताकि पुलिस को दिखा सकूं कि 1984 से लेकर अब तक उन्होंने सरकारों के साथ मिलकर सिखों और उनके परिवारों के साथ क्या किया है।” अगर भविष्य में ऐसा किया तो आपको जवाब मिलेगा। दैनिक सवेरा इसकी पुष्टि नहीं करता है।
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि थाने के अंदर कोई धमाका नहीं हुआ, लेकिन हम जांच कर रहे हैं। आज सुबह एक धमाका जरूर सुना गया। हमने हाल ही में यूएपीए के तहत 10 लोगों को गिरफ्तार करके एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, जो इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। ऐसा लगता है कि हताशा में ये लोग अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हम बाकी लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।
बता दें कि इससे पहले 4 दिसंबर को अमृतसर थाने में धमाका हुआ था। इसकी वजह से थाने की खिड़कियां टूट गई थीं। इसके बाद थाने में हैंड ग्रेनेड फेंकने का मामला सामने आया था। हालांकि किसी पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। तब मजीठा के डीएसपी ने कहा था कि एक पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल का टायर फट गया था। इस धमाके की कथित जिम्मेदारी आतंकी हैप्पी पासियन ने ली थी। उसने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।