हर जगह पानी, लेकिन पीने के लिए एक बूंद भी नहीं
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
जम्मू, 5 फ़रवरी (हि.स.)। वार्ड नंबर 4, गूल बी के लोग पानी की गंभीर कमी से जूझ रहे हैं जिससे उन्हें भारी परेशानी हो रही है। चार साल पहले इस वार्ड के लोगों के लिए पानी की टंकी बनाई गई थी लेकिन अज्ञात कारणों से अभी तक केवल चार घरों ने ही इस पर कब्जा किया है और विभाग बेबस नजर आ रहा है। स्थानीय निवासियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर उन्हें तुरंत पानी मुहैया नहीं कराया गया तो वह पीएचई विभाग कार्यालय गूल के सामने धरना देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता