यमुनानगर: ग्रुप कमांडर ने एनसीसी के संयुक्त प्रशिक्षण शिविर का किया दौरा
- Admin Admin
- Nov 12, 2024
यमुनानगर, 12 नवंबर (हि.स.)। ब्रिगेडियर विकास राय शांडिल्य, ग्रुप कमांडर अंबाला ने हाल ही में बिलासपुर में 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का दौरा किया। शिविर का उद्देश्य 350 एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित करना और निदेशालय स्तर के गणतंत्र दिवस शिविर के लिए अंबाला समूह की टुकड़ी का चयन करना था।
मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जरनैल सिंह और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जितेन्द्र सिंह दहिया ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर में कैडेटों को व्यापक सैन्य प्रशिक्षण दिया गया। सूबेदार मेजर शहनाज़ हुसैन और स्थायी अनुदेशात्मक कर्मचारियों ने प्रशिक्षण का संचालन किया, जिसमें विभिन्न संस्थानों के एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों और कार्यवाहक अधिकारियों ने सहयोग किया, जिसमें एएनओ कैप्टन गीतू खन्ना, लेफ्टिनेंट डिंपल कुमार, थर्ड ऑफिसर पुनीत बावरा, थर्ड ऑफिसर गौरव शर्मा, डिंपल सैनी शामिल थे। कैडेटों को ड्रिल, मैप रीडिंग, हथियार प्रशिक्षण और फील्ड क्राफ्ट सहित विभिन्न विषयों में कठोर प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में कैडेटों में नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और आत्मनिर्भरता विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
उन्होंने बताया कि इस शिविर ने अंबाला समूह की टुकड़ी के लिए निदेशालय स्तर के गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेने के लिए चयन मंच के रूप में कार्य किया।
ब्रिगेडियर विकास राय शांडिल्य के दौरे ने भारत के युवाओं को आकार देने में एनसीसी प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित किया। 1948 में स्थापित राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय का उद्देश्य युवा भारतीयों में चरित्र, भाईचारा और आदर्श नागरिकता विकसित करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग