मुलुंड में टूटी पानी की पाइपलाइन

मुंबई, 18 मार्च (हि. स.)/ मुंबई के मुलुंड पूर्व में 750 मिमी व्यास की मुख्य पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है. मंगलवार तक काम पूरा होने तक कुछ क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी.मुंबई महानगरपालिका प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र के नागरिकों से पानी का संयमित उपयोग करने की अपील की है.

मुंबई महानगरपालिका से मिली जानकारी के अनुसार सीवरेज परियोजना विभाग द्वारा माइक्रो-टनलिंग का काम चल रहा था, उसी दौरान मुलुंड पूर्व में 750 मिमी व्यास के मुख्य जल चैनल हरिओम नगर और म्हाडा कॉलोनी में स्थित नाले के तल को नुकसान पहुंचा. पानी की पाइपलाइन में बड़े पैमाने पर रिसाव का पता चला. जल पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. मरम्मत कार्य पूरा करने और जलापूर्ति बहाल करने में लगभग 12 से 14 घंटे लगने की संभावना है. इसलिए आज 18 मार्च 2025 को मरम्मत कार्य पूरा होने तक कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी.

टी वार्ड के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

मुलुंड पूर्व - ईस्टर्न एक्सप्रेसवे का पूर्वी भाग, म्हाडा कॉलोनी, हरिओम नगर मुलुंड ईस्ट - पूर्वी एक्सप्रेसवे के पश्चिमी भाग से मुलुंड स्टेशन तक का क्षेत्र

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर