चार बीघा जमीन की खातिर भाई ने बहन की हत्या कर दी

बांदा, 14 मार्च (हि.स.)। जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलांं चौकी अंतर्गत सेमरा डेरा गांव में होली के दिन रंगों की जगह खून की होली खेली गई। शुक्रवार की सुबह महज चार बीघा सोलह बिस्वा जमीन के विवाद ने एक परिवार को बर्बादी के कगार पर ला दिया। सगे भाई ने जमीन के लालच में अपनी बहन की बेरहमी से हत्या कर डाली। इस हृदय विदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेमरा डेरा की रहने वाली 50 वर्षीय सुशीला पत्नी रज्जू प्रसाद निषाद की उसके सगे भाई संतोष निषाद (53) ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना के समय सुशीला अपने घर की सफाई कर रही थी। अचानक संतोष वहां पहुंचा और उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुशीला ने चीख-पुकार मचाई तो संतोष हाथ में तमंचा और धारदार हथियार लिए हुए फिर से लौटा और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया।

घटना के बाद परिजन सुशीला को लेकर जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

मृतका के भतीजे अंगद ने बताया कि उसकी चाची सुशीला और मामा संतोष के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दरअसल, रज्जू के पास लगभग 10 बीघा जमीन थी। उसने इसी जमीन की आमदनी से तीन बेटियों और एक बेटे का पालन-पोषण किया और अपनी पत्नी ईमरती के नाम से अच्छी-खासी रकम भी इकट्ठा की थी। पांच साल पहले इसी पैसे से ईमरती ने अपनी मझली बेटी सुशीला के नाम चार बीघा सोलह बिस्वा जमीन खरीद दी थी। यही जमीन भाई-बहन के बीच दुश्मनी का कारण बन गई। संतोष को इस जमीन पर अपना अधिकार चाहिए था, लेकिन सुशीला इसके लिए तैयार नहीं थी। इसी विवाद ने हत्या का रूप ले लिया।

सुशीला के परिवार में उसके पति रज्जू प्रसाद निषाद और चार संतानें हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटा नागपुर में और दूसरा बेटा सूरत में रहकर मजदूरी करता है। पति रज्जू भी नागपुर में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। मां के मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

पैलानी थाना प्रभारी सुखराम ने बताया कि पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी संतोष निषाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

   

सम्बंधित खबर