बजट निराशाजनक ,बजट में बिहार को विशेष पैकेज नहीं मिला : तेजस्वी यादव

पटना, 01 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट 2025-26 संसद पेश कर दिया। बजट में बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई है। तेजस्वी यादव ने बजट को निराशाजनक बताया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट में बिहार को विशेष पैकेज नहीं मिला है। बिहार के साथ पूरी तरीके से खिलवाड़ और सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के बजट में पिछले बजट के बातों को दोहराया गया है। यह बजट गांव और ग्रामीण लोगों कैसे लिए खिलवाड़ है। यह बजट केवल जुमलेबाजी है और कुछ नही है। रेल का भाड़ा महंगा होता जा रहा है इस पर कोई राहत नहीं दी गई है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वीय ने कहा कि बजट में ना बिहार को कुछ मिला है नया देना चाहते हैं यह केवल जुमलेबाजी है। बिहार का चुनाव आएगा फिर मीठी-मीठी बातें होंगी, काम के बात नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि जो घोषणा की गई है पुरानी बातें हैं। जो घोषणा की गई उसका बजट क्या हुआ, कोई बजट तय नहीं है। क्या होगा कब होगा कोई पता नहीं है।

तेजस्वी ने कहा कि ग्रीन फील्ड के लिए किसानों से जो जमीन लिया जाएगा उसके लिए क्या दिया जाएगा। बजट यह पूरी तरीके से बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। चंद्र बाबू नायडू ने 100000 करोड़ से ज्यादा का पैकेज ले लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो बिल्कुल अचेत अवस्था में हैं और थाली पीट रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा जाता है कि विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा कुछ बोलते नहीं हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर