समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाने वाला बजट : आनंदीबेन पटेल
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
लखनऊ, 01 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय बजट 2025-26 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इसे भारतीय अर्थव्यवस्था के समग्र विकास और सामाजिक कल्याण की ओर अग्रसर बजट बताया।
उन्होंने इसे मध्यमवर्गीय परिवारों, छोटे उद्यमियों, युवाओं, करदाताओं व कृषक हितैषी बताया। राज्यपाल ने कहा कि बजट एमएसएमई, शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीकी क्षेत्र के लिए कई नई योजनाओं और सुधारों का प्रस्ताव है, जिससे देश की आर्थिक वृद्धि को गति के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने इसे आम आदमी का बजट, विकसित भारत के मिशन में भागीदार, आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने वाला, विकास और विरासत को संरक्षित करने वाला एवं सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने वाला बजट बताया।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना से कृषकों की स्थिति को बेहतर बनाने, राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन के शुभारम्भ से मेक इन इण्डिया को निरंतरता, शहरी चुनौती निधि से शहरों को विकास केन्द्र के रूप में बनाया जाना, शिक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में उत्कृष्टता केन्द्र, शोध विकास व नवाचार पहलों को प्रोत्साहन, अर्थव्यवस्था में निवेश को प्राथमिकता, निर्यात संवर्द्धन मिशन से निर्यात को प्रोत्साहन जैसे बजट के अनेक प्रावधान राष्ट्र निर्माण एवं विकास को दिशा प्रदान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक