अहमदाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) के नए अध्यक्ष के तौर पर आईपीएस अधिकारी हसमुख पटेल की नियुक्ति की गई है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। पटेल अब राज्य की सरकारी नियुक्तियों के लिए होने वाली परीक्षाओं में अहम भूमिका निभाएंगे।
वर्ष 2016 से 2022 तक जीपीएससी के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने वाले दिनेश दासा के सेवानिवृत्ति के बाद यह पद रिक्त था। इसका चार्ज नलीन उपाध्याय को सौंपा गया था। अगस्त 2023 में हसमुख पटेल को पुलिस भर्ती बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था। गुजरात सरकार के नए पुलिस भर्ती बोर्ड बनाने के बाद उन्हें ही पहला अध्यक्ष बनाया गया था। यह भर्ती बोर्ड पीएसआई और एलआडी परीक्षा का आयोजन करती है। 1993 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी को उनकी ईमानदारी के लिए जाना जाता है। पटेल गुजरात के बनासकांठा जिले के इकबालगढ के निवासी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय