इंदौर से अयोध्या की 950 किमी पदयात्रा कर अयोध्या में करेगे प्रभु श्रीराम का दर्शन
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
सुलतानपुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर मे इंदौर के प्रसाद टिकोटकर अयोध्या के लिए 950 किलोमीटर की आध्यात्मिक पदयात्रा पर पहुंचे हैं। शनिवार को अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। उनकी यात्रा का समापन 14 दिसम्बर को अयोध्या में राम लला के दर्शन के साथ होगा।
प्रसाद टिकोटकर ने शनिवार को बताया कि पदयात्रा 6 नवम्बर को सुबह 8:30 बजे इंदौर के रंजीत हनुमान मंदिर से शुरू की थी। यह यात्रा 14 दिसम्बर को गुरु महाराज ब्रह्म चैतन्य गोंदवलेकर महाराज को समर्पित होगी। उन्होंने अपनी 950 किलोमीटर की इस पदयात्रा में 35 पड़ाव रखे हैं।
टिकोटकर ने अपनी यात्रा के माध्यम से गुरु महाराज के प्रति समर्पण और भगवान श्री राम के सम्मान का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया जो पैसे के पीछे भाग रही है, उसे कहीं न कहीं अपने गुरु महाराज और श्रीराम जी का सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने आज की पीढ़ी पर भी चिंता व्यक्त की, जो मंदिर जाने को केवल सेल्फी लेने तक सीमित मानती है। टिकोटकर ने कहा कि योग से जुड़ने पर ही आध्यात्म के प्रति भावना उत्पन्न होगी। उन्होंने सभी से योग अपनाने और आध्यात्म से जुड़ने का आग्रह किया।
प्रसाद टिकोटकर इंदौर में एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी में अकाउंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है, साथ ही उनके माता-पिता, एक बहन और एक भाई भी हैं। उन्होंने बताया कि योग के बल पर ही वे इतनी लम्बी यात्रा तय कर पाए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त



