होली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की बस स्टेण्ड और रेलवे स्टेशन उमड़ी भीड़
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

जयपुर, 12 मार्च (हि.स.)। रोजी -रोटी के लिए अपने घरों से बाहर रहकर काम करने वालों लोगों को होली पर वापस अपने घर लौटने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जयपुर से बाहर जाने वाले लोगों की बस स्टेण्ड और रेलवे स्टेशन काफी भीड़ देखने को मिली। होली के दिन पूर्व बुधवार को जयपुर जक्शन से लेकर सिंधी कैम्प बस डिपो पर दिनभर भीड़भाड़ का आलम देखने को मिला। ट्रेनों और बसों में जबदस्त भीड़ के चलते लोगों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी।
रेलवे प्रशासन ने बढ़ाए डिब्बे, स्लीपर क्लास और जनरल डिब्बे यात्रियों से खचाखच भरे
होली के अवसर पर यात्रियों भी बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने का प्रयास करते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाए है। लेकिन इसके बावजूद भी यात्रियों की बढ़ती भीड़ के चलते सामान्य श्रेणी में पैर रखने तक की जगह नहीं है। चाहे वो किसी भी रुट की ट्रेन क्यों न हो।सभी जगहों कि ट्रेनों में भारी संख्या में वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है।स्लीपर क्लास और जनरल डिब्बे यात्रियों से खचाखच भरे पड़े है।
स्पेशल ट्रेनों में भी बुकिंग फुल
होली के त्याेहार पर बढ़ती भीड़ और यातायात के दबाव को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ रुटों पर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया था। लेकिन होली पर यात्रियों कि भीड़ इस कदर बढ़ी की स्पेशल ट्रेन में सीटों की बुकिंग फुल हो गई और इन ट्रेनों में भी यात्रियों को पैर रखने की जगह नहीं मिली। कुछ यात्रियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन के गेट पर सफर करना मुनासिफ समझा।
बुधवार देर रात से बढ़ी यात्रियों की भीड़
जयपुर जंक्शन,गांधी नगर रेलवे स्टेशन,सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड़ पर दिनभर यात्रियों की काफी भीड़ के चलते ऑटो रिक्शा वालों ने भी जमकर चांदी कूटी।
बुधवार देर रात से यात्रियों ने अपने घर लौटने के लिए सफर की तैयारी कर ली। कुछ यात्रियों ने एक महिने पहले ही अपने घर लौटने के लिए अपनी-अपनी सीट बुक करवा ली। लेकिन वेटिंग लिस्ट के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्टेशन और बस स्टैंड पर सुरक्षा बढ़ाई
भीड़ को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने जंक्शन और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिसकर्मियों को भी स्टेशन परिसर में गश्त के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह, सिंधी कैंप बस स्टैंड पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
यात्रियों का कहना है कि हर साल होली पर ट्रेनों और बसों में भीड़ होती है, लेकिन इस बार स्थिति ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गई है। ट्रेनों में जगह न मिलने पर कई लोगों ने बसों का रुख किया, लेकिन वहां भी सीट मिलना मुश्किल हो गया। कुछ यात्री निजी टैक्सी और अन्य साधनों से सफर करने को मजबूर हो रहे हैं।
चीफ मैनेजर सिंधी कैंप बस डिपो जयपुर राकेश राय ने बताया कि होली पर अपने घर लौटने वाले यात्रियों कि काफी भीड़ है। इसके चलते राजस्थान रोडवेज डिपो की ओर से अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया है। इसके लिए विद्याधर नगर डिपो, वैशाली नगर डिपो और भी अन्य जगहों से यात्रियों के सुगम सफर के लिए अतिरक्त बसें लगाई गई है। सबसे ज्यादा सीकर, भरतपुर, अलवर के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है। जिसके चालक व परिचालक एक ही दिन में दिन तीन-तीन चक्कर लगाकर यात्रियों को अपने स्थानों पर पहुंचा रहें है। राजस्थान रोडवेज डिपो की ओर से त्याेहार पर भीड़ को देखते हुए किसी भी तरह के किराए में कोई बढ़ौती नहीं की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश