नशा मुक्त अभियान एवं ड्रग फ्री कैंपस की पहल

जयपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। नशा मुक्त अभियान और ड्रग फ्री कैंपस पहल के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) राजस्थान के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी (आईआरएस) ने सूरत में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट की अध्यक्षता की। इस प्रतियोगिता में लगभग 22 टीमों ने भाग लिया। सोनी ने विजेता, उपविजेता और सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए।

इस आयोजन में 500 से अधिक खिलाड़ी और दर्शक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने “जीवन को हां, नशे को ना” का संकल्प लिया।

इस माैके पर घनश्याम सोनी ने अपने संबोधन में नशे के दुष्प्रभावों और इसके समाज और राष्ट्र पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने परिवार, मित्रों और समाज के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करें और उन्हें इस कुप्रथा से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से नशे से दूर रखना, ड्रग फ्री कैंपस पहल के तहत शैक्षणिक संस्थानों में नशा मुक्त वातावरण को बढ़ावा देना,

जनसामान्य को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना है। एनसीबी राजस्थान की यह पहल युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाकर और नशा उन्मूलन का संदेश देकर एक स्वस्थ और समृद्ध समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर