कारोबारी का अपहरण कर वसूली 25 लाख की फिरौती

जयपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। रामनगरिया थाना इलाके में एक कारोबारी का अपहरण कर 25 लाख रुपये की फिरौती वसूलने का मामला सामने आया है। पीड़ित कारोबारी ने युवती सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी एएसआई सुरेन्द्र मीना ने बताया कि रामनगरिया के जगतपुरा निवासी 44 साल के कारोबारी ने मामला दर्ज करवाया कि करीब 4 महीने पहले उसकी रेशमा (बदला हुआ नाम) से जान-पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान दोस्ती होने पर मिलना-जुलना होने लगा। 23 दिसम्बर को शाम करीब 7 बजे जगतपुरा पुलिया के नीचे दोनों मिले। मिलने आने के बाद वह युवती उसकी कार में बैठ गई। बातचीत करते दोनों आगरा रोड की तरफ निकल गए। वापस लौटते समय रेशमा ने एक लड़के को कॉल किया। कॉल कर उसके साथ जबरदस्ती करने की बताकर लोकेशन भेज दी। जगतपुरा पुलिया के नीचे आने पर लड़के के आने पर रेशमा उसके साथ चली गई।

इसके बाद जगतपुरा स्थित 7 नाइट होटल के सामने वह खरीदारी करने लगा। खरीदारी करने के बाद गाड़ी में बैठते ही तीन लड़के जबरन अंदर घुस गए। दो लड़कों ने उसको पकड़ लिया और तीसरे ने उसके ऊपर पिस्तौल तान दी। पिस्तौल के दम पर किडनैप कर बम्बई हॉस्पिटल की तरफ ले गए। रास्ते में हाथ बांधकर गाड़ी के पीछे की तरफ पटक दिया। अलवर ले जाकर उसके साथ गाड़ी में जमकर मारपीट की। इनमें से एक ने रेशमा से बात कर कहा कि तू थाने में मत जाना। हम इससे बातचीत कर रहे हैं।

झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये मांगे। रुपये की व्यवस्था नहीं होने की कहने पर जमकर पीटा। जान से मारने के लिए उतारू होने पर परिचित-रिश्तेदारों से कैश दिलाने की हामी भर दी। अलवर में बंधक बनाकर रख। एक बदमाश जयपुर आकर घर से 15 लाख और परिचित से 10 लाख रुपये लेकर गया। बैंक अकाउंट से 10 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद गाड़ी के पास छोड़कर चले गए। बदमाश जाते समय गाड़ी की चाबी अपने साथ ले गए। दूसरी चाबी मंगवाकर गाड़ी लेकर वापस घर लौटकर मामला दर्ज करवाया।

एएसआई सुरेन्द्र मीना ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल करवाया है। उसके पैर-हाथ पर डंडे से पीटने के निशान भी हैं। सिर-आंख पर भी चोट लगी मिली है। इस मामले में कार्रवाई कर फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर