वाराणसी नगर निगम और गेल के बीच सीबीजी समझौते पर हस्ताक्षर

वाराणसी, 08 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी नगर निगम और गेल के बीच मंगलवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की उपस्थिति में संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) समझौते पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत, नगर निगम प्रतिदिन 2,400 किलोग्राम सीबीजी की आपूर्ति गेल को कचरे से ऊर्जा संयंत्रों के माध्यम से करेगा।

यह पहल वाराणसी नगर निगम द्वारा शहर के कचरे को पर्यावरण के अनुकूल ईंधन 'बायोगैस' में परिवर्तित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस समझौते के तहत उत्पन्न सीबीजी को जल्द ही शहर के विभिन्न गेल सीएनजी स्टेशनों पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे यह पर्यावरण के अनुकूल और किफायती ईंधन के रूप में सेवा देगा। यह समझौता न केवल कचरे के कुशल प्रबंधन की दिशा में एक अहम कदम है

हस्ताक्षर समारोह में अपर नगर आयुक्त, गेल के महाप्रबंधक अनुपम ज्ञानगोपाध्याय (लखनऊ) और महाप्रबंधक सुशील कुमार (वाराणसी सीजीडी) सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर