नियुक्ति घोटाला: दक्षिण दमदम और बराहनगर नगरपालिका की 89 नियुक्ति फाइलें गायब, सीबीआई कर रही पड़ताल

कोलकाता, 15 जुलाई (हि.स.) ।

पश्चिम बंगाल की नगरपालिका नियुक्तियों में हुए घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अब दक्षिण दमदम और बराहनगर नगरपालिकाओं पर फोकस कर रही है। सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, इन दो नगरपालिकाओं की कुल 89 नियुक्ति से जुड़ी फाइलें गायब हैं।

जांच एजेंसी के मुताबिक, दक्षिण दमदम नगरपालिका से ग्रुप-सी से संबंधित 29 फाइलें जबकि बराहनगर नगरपालिका से ग्रुप-डी की 60 फाइलें नहीं मिल रही हैं। ये फाइलें उस वक्त की हैं जब इन नगरपालिकाओं में भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही थी।

सीबीआई द्वारा पूछताछ किए जाने पर दक्षिण दमदम नगरपालिका के अधिकारियों ने कहा है कि उस दौरान चेयरमैन रहे पाचु राय ही इन मामलों की जानकारी दे सकते हैं। हालांकि, जब मंगलवार को पाचु राय से इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने ‘इस नियुक्ति से कोई संबंध होने’ से इनकार करते हुए कहा, “ये सब बहुत पहले की बात है। अब कुछ याद नहीं है। वर्तमान में जो जिम्मेदार हैं, वही कुछ कह सकते हैं।”

बराहनगर नगरपालिका के अधिकारियों ने भी सीबीआई के सवालों के जवाब में कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि राज्य की कई नगरपालिकाओं में कथित रूप से पैसे लेकर अयोग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति किए जाने के आरोप सामने आए थे। इसके बाद सीबीआई ने राज्यभर में इस भर्ती घोटाले की जांच शुरू की। खासकर उत्तर 24 परगना जिले की नगरपालिकाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की बात सामने आई थी।

अब जब जांच एजेंसी को कई अहम दस्तावेज नहीं मिल रहे हैं, तो वह संबंधित अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई को संदेह है कि इन फाइलों के गायब होने के पीछे कोई संगठित प्रयास हो सकता है। फिलहाल जांच जारी है और आने वाले दिनों में कई और अधिकारियों से पूछताछ की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर