दसवीं  सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू

धमतरी, 15 फ़रवरी (हि.स.)।सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो गई है। जिसमें पहले पेपर अंग्रेजी भाषा और साहित्य की परीक्षा में 648 उपस्थित और एक छात्र की अनुपस्थिति रही।शनिवार 15 फरवरी को जिले के तीन परीक्षा केंद्र में सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कुल 649 छात्र को शामिल होने प्रवेश पत्र जारी किया गया था।

सीबीएसई के 10 वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू हो गई है। वहीं 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के जिला समन्वयक प्राचार्य डा नितिन शर्मा ने बताया कि आज से सीबीएसई की 10 वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। पहले पेपर में कुल 649 में 648 छात्र उपस्थित और एक छात्र अनुपस्थित रहे। जिले में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए है। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद, डीपीएस स्कूल सांकरा और मेनोनाईट इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमतरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा देकर निकले विद्याकुंज स्कूल के कुणाल यादव, चित्रा देवांगन, महानदी स्कूल नगरी की शममा कौशर, डीपीएस स्कूल की नम्रता चंद्राकर, विजडम एकेडमी की पायल सेन ने बताया कि आज अंग्रेजी का पेपर था। तीन सेट में प्रश्न पत्र आया था। यह पेपर 80 अंक का था। जिसे हल करने के लिए तीन घंटे के समय दिया गया था। सभी छात्रों ने कहा पेपर अच्छा बना है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर