पलवल में लाखों की क्वाइल चोरी,घटना सीसीटीवी में कैद

पलवल, 5 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गदपुरी थाना क्षेत्र में स्थित विक्टोरिया ऑटो कंपनी में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। कंपनी के दो ठेका कर्मचारियों ने एक बाहरी साथी के साथ मिलकर 10 लाख रुपए की क्वाइल चुरा ली। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के एचआर मोहित फुलारा ने पुलिस को बताया कि जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो पता चला कि कंपनी के कर्मचारी धीरज और महेश ने अपने साथी वेद के साथ मिलकर चार कोइल चुराई हैं। सीसीटीवी में तीनों आरोपी कोइल को गाड़ी में लोड करके ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।

गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने शनिवार को बताया कि एचआर की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। धीरज और महेश कंपनी में नौकरी करते हैं, जबकि वेद बाहर का व्यक्ति है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर