सीडीओ ने मुख्य सेविका व सीडीपीओ काे जारी किया नोटिस

सी0डी0पी0ओ0 एवं मुख्य सेविका का कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्री के विरूद्ध कार्यवाही की जाये:- सौम्या गुरूरानीसी0डी0पी0ओ0 एवं मुख्य सेविका का कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्री के विरूद्ध कार्यवाही की जाये:- सौम्या गुरूरानी

हरदोई, 04 अप्रैल (हि.स.)। जिले में मुख्य विकास अधिकारी साैम्या गुरूरानी ने शुक्रवार काे ब्लाक बावन के ग्राम मझरेता के प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्राम चौपाल लगाई। उन्हाेंने जनसामान्य की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण कराया।

चौपाल में जनसामान्य की समस्याओं की सुनवाई के दाैरान सीडीओ काे महिला आरती देवी, सरिता देवी, रूबी, ज्योति वर्मा निवासीगण सौंहा मजरा मझरेता ने शिकायत की कि गाैरिया आंगनवाड़ी केन्द्र से संबद्ध ग्राम के बच्चाें को पोषाहार उपलब्ध नहीं कराया जाता है। इस शिकायत पर सीडीओ ने मौके पर उपस्थित मुख्य सेविका सारिका सिंह एवं सीडीपीओ विजय कुमारी ने बच्चों के पंजीकरण ही न होने के बात बताई गई। इस मामले काे गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने दाेनाें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस मामले में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

चाैपाल में सरकार की लाभकारी याेजनाओं काे लेकर ग्रामीणाें ने किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन एवं विधवा पेंशन प्राप्त न होने के संबंध में अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सात अप्रैल काे पंचायत भवन मझरेता पर विशेष कैम्प लगाकर, जिसमें कृषि विभाग, सोशल सेक्टर के सभी ब्लाक स्तरीय कर्मचारी उपलब्ध रहकर, किसान सम्मान निधि एवं पेंशन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए कैम्प लगाने के निर्देश दिये। वहीं शिक्षण कक्षों में टीएलएम मटेरियल न पाये जाने पर पर प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार सिंह के विरूद्ध नोटिस जारी कर, उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वहीं तीन वर्षाें में कम्पोजिट ग्रान्ट से कराये गये कार्य एवं व्यय की गयी धनराशि की जांच के लिए समिति गठित कराने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये, तब तक माह मार्च को उक्त अध्यापक का वेतन बाधित रखने के निर्देश दिये गये।

इस दाैरान बीडीओ डा. राम प्रकाश, चिकित्सा अधिकारी डा. पंकज मिश्रा, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. मोहित सिंह, ग्राम प्रधान मुनेन्द्र कुमार के साथ ही विद्युत, शिक्षा, चकबन्दी,राजस्व, लघु सिंचाई, स्वास्थ्य तथा जल निगम विभाग के अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

--------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना

   

सम्बंधित खबर