आईसीजी महिपालपुर में डेटा सेंटर बनाएगा, आधारशिला रखी गई
- Admin Admin
- Nov 06, 2024

नई दिल्ली, 06 नवंबर (हि.स.)। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) नई दिल्ली के महिपालपुर में डेटा सेंटर बनाएगा। आईसीजी के उप महानिदेशक (नीति एवं योजना) एवं महानिरीक्षक (आईजी) आनंद प्रकाश बडोला ने प्रोजेक्ट डिजिटल कोस्ट गार्ड (डीसीजी) के टियर-III के तहत डेटा सेंटर की आधारशिला रखी।
नवीनतम तकनीक से लैस यह डेटा सेंटर महत्वपूर्ण आईटी संसाधनों की निगरानी और प्रशासन के लिए मस्तिष्क केंद्र के रूप में काम करेगा, जिससे आईसीजी के प्रशासनिक कामकाज को महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।
आईसीजी के कमांडर अमित उनियाल ने बुधवार को बताया कि टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड की ओर से क्रियान्वित की इस परियोजना में अत्याधुनिक डेटा सेंटर का निर्माण, कर्नाटक के न्यू मंगलौर में ‘आपदा रिकवरी डेटा सेंटर’ और जहाजों सहित अखिल भारतीय कनेक्टिविटी और ‘एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग’ एप्लिकेशन का कार्यान्वयन भी शामिल है।----------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम