गुवाहाटी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। असम पुलिस की सीआईडी टीम ने साइबर थाने में दर्ज ठगी के एक मामले का निपटारा करते हुए धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति के 70 लाख रुपये उसके खाते में वापस लौटवाएं हैं। यह जानकारी मंगलवार को असम पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गयी है।
पुलिस ने घटना के संबंध में बताया है कि 22 जुलाई को पीड़ित पंकज जैन को एक व्यक्ति ने फोन किया। व्यक्ति ने खुद को फीडेक्स का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उसके (पीड़ित) द्वारा ताइवान भेजी गई एक खेप को मुंबई साइबर अपराध कार्यालय द्वारा जब्त कर लिया गया था, जिसमें घातक ड्रग्स एमडीएमए पाया गया है। पीड़ित को तथाकथित साइबर अपराध कार्यालय मुंबई से वीडियो और ऑडियो कॉल के माध्यम से गंभीर परिणाम भुगतने का झांसा देते हुए ब्लैकमेल किया गया। साइबर अपराधियों ने लगातार कॉल करेत हुए पीड़ित से 70 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने 1930 हेल्पलाइन के माध्यम से इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। सीआईडी की साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित पंकज जैन के खाते में पूरी ठगी गई 70 लाख रुपये की राशि को वापस कराए।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय