कोलकाता हवाई अड्डे पर लटका मिला सीआईएसएफ कांस्टेबल का शव
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
कोलकाता, 5 फ़रवरी (हि.स.)।
कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह एक सीआईएसएफ कांस्टेबल का शव लटका मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल का नाम रघुनाथ पाल(40) है। वह बर्दवान के हीरापुर के निवासी थे और एक अंतर्राष्ट्रीय कार्गो कंपनी में कार्यरत थे। वह शरत कॉलोनी में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
बुधवार सुबह करीब 10 बजे, हवाई अड्डे पर सीआरपीएफ कर्मियों ने रघुनाथ के लटके शव को देखा और इसकी सूचना एनएससीबीआई थाने को दी गई। पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि रघुनाथ पाल पिछले कुछ दिनों से कर्ज में डूबे हुए थे, जिसके कारण उन्हें मानसिक समस्याएं हो गई थीं।
पुलिस की प्राथमिक धारणा यह है कि उनकी मृत्यु आत्महत्या हो सकती है, जिसका कारण उनकी वित्तीय और मानसिक समस्याओं का समाधान न हो पाना था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



