मुख्यमंत्री से आंगनबाड़ी कार्यकत्री और बार एसोसिएशन के दल ने की भेंट
- Admin Admin
- Nov 16, 2025
देहरादून, 16 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन के सदस्यों और बार एसोसिएशन देहरादून के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।
मुलाकात के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री से बार एसोसिएशन देहरादून के प्रतिनिधिमंडल ने भी भेंट की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, राजवीर, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



