मुख्यमंत्री सरमा ने सरुपथार में बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण कर बच्चों संग खेला कैरम
- Admin Admin
- Jul 13, 2025
गोलाघाट (असम), 13 जुलाई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा रविवार को सरुपथार पहुंचे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बरपथार स्थित शिमलू चापोरी बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद बच्चों के साथ कैरम खेलकर कुछ समय बिताया।
मुख्यमंत्री ने उल्फा (आई) के शिविर पर हुए कथित ड्रोन हमले को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया कि इस हमले में असम पुलिस की कोई भूमिका नहीं है और यह हमला असम की जमीन से नहीं हुआ है।
इसके साथ ही उन्होंने सरुपथार विधानसभा क्षेत्र के उरियामघाट में प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार इस संबंध में स्पष्ट नीति पर काम कर रही है।
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. सरमा मोरंगी की ओर रवाना हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



