गोमांस बरामद होने वाले धुबड़ी के हनुमान मंदिर का मुख्यमंत्री ने किया दौरा
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

धुबड़ी (असम), 13 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को धुबड़ी जिला शहर के 3 नंबर वार्ड के बालूचर स्थित हनुमान मंदिर का दौरा किया। बकरीद के अगले दिन इस हनुमान मंदिर से संदिग्ध गो-मांस बरामद हुआ था। इसके बाद ही इलाके में अप्रिय स्थिति उत्पन्न हुई थी।
मुख्यमंत्री ने उक्त मंदिर का दौरा करने के साथ ही मंदिर संचालन समिति के सदस्यों के साथ बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने मंदिर की सुरक्षा और इलाके में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला आयुक्त और जिला पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश भी दिया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “मैंने धुबड़ी का दौरा किया और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हमारे मंदिरों, नामघरों और पवित्र स्थानों को अपवित्र करने वाले तत्वों के खिलाफ शून्य सहनशीलता का पालन करें।”
उन्होंने कहा है, “शहर के हनुमान मंदिर में गोमांस फेंकने की घटना कभी नहीं होनी चाहिए थी और इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।”
उल्लेखनीय है कि धुबड़ी जिला प्रशासन ने इस घटना के बाद कानून-व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 163(ए) लागू करने का निर्णय लिया था।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय