संगीतमय णमोकार महामंत्र जप कार्यक्रम आयोजित

गुवाहाटी, 9 अप्रैल (हि.स.)। श्री दिगंबर जैन पंचायत गुवाहाटी और सकल जैन समाज ने महावीर स्थल में संगीतमय णमोकार महामंत्र जप कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें ढाई हजार से भी अधिक पुरुष और महिलाओं ने एक ही गणवेश में संगीत की धुन पर णमोकार महामंत्र का डेढ़ घंटे तक जप किया। इस कार्यक्रम में असम सरकार के अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नंदिता गार्लोसा ने डेढ़ घंटे के इस कार्यक्रम में भक्ति भाव से उपस्थित होकर संबोधित करते हुए कहा कि णमोकार महामंत्र का प्रातः काल घर में जप करने से पूरे परिवार के लिए शुभ होता है। जबकि सकल जैन समाज ने तो पूरे विश्व के 108 देश में एक साथ और एक समय पर यह जप करके पूरे विश्व का कल्याण कर दिया है।

इस अवसर पर दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष महावीर जैन, सचिव वीरेंद्र सरावगी, जैन पंचायत के चैयरमेन महावीर प्रसाद छाबड़ा, नेशनल कमिशन ऑफ़ माइनॉरिटी के सलाहकार मनीष छाबड़ा ने मंत्री नंदिता गार्लोसा को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। महावीर स्थल में दिगंबर जैन पंचायत, जैन यूथ फेडरेशन, दिगंबर जैन महिला समिति, रेहाबारी जैन समाज, केदार रोड जैन चैत्यालय, आठगांव जैन चैत्यालय,दिगंबर जैन विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर