उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने दी बधाई

कोलकाता, 07 मई (हि. स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को बधाई दी है। अपने एक्स हैंडल पर एक संदेश में उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे छात्रों, जिन्होंने इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, सबको मेरी शुभकामनाएं।

मुझे आशा है कि आप भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करेंगे और देश को और भी उज्जवल बनाएंगे।

आज आपके जीवन के इस विशेष दिन पर मैं आप सभी को, आपके माता-पिता, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। जिन लोगों को अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं, उनसे मैं कहना चाहूंगी कि निराश मत होइये। प्रयास जारी रखें। अगली बार कुछ बेहतर होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर