पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए घोड़ा चालक के जनाजे की नमाज में मुख्यमंत्री ने लिया हिस्सा

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए घोड़ा चालक के जनाजे की नमाज में मुख्यमंत्री ने लिया हिस्सा


श्रीनगर, 23 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए एक घोड़ा चालक के जनाजे की नमाज में हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हापतनार में मृतक सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि शायद उसने उन्हें रोकने की कोशिश की और एक आतंकवादी की बंदूक छीनने की कोशिश की इसलिए उसे निशाना बनाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें परिवार का ख्याल रखना होगा और उनकी मदद करनी होगी। मैं उन्हें यह आश्वासन देने आया हूं कि सरकार इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है और हम उनके लिए जो भी कर सकते हैं, करेंगे। पहलगाम पर्यटक रिसॉर्ट के बैसरन मैदान में मंगलवार को हुए हमले में सैयद आदिल मारा गया एकमात्र स्थानीय व्यक्ति था जिसमें 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

   

सम्बंधित खबर