श्रीनगर में एसकेएएल इंटरनेशनल क्लब कश्मीर चैप्टर के लॉन्च में मुख्यमंत्री उमर हुए शामिल

श्रीनगर में एसकेएएल इंटरनेशनल क्लब, कश्मीर चैप्टर के लॉन्च में मुख्यमंत्री उमर हुए शामिल


श्रीनगर, 29 नवंबर । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज श्रीनगर में एसकेएएल इंटरनेशनल क्लब, कश्मीर चैप्टर के लॉन्च में शामिल हुए जो वैश्विक पर्यटन संबंधों को मजबूत करने और जम्मू-कश्मीर के पर्यटन सेक्टर के लिए अंतरराष्ट्रीय पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

यह पहल टिकाऊ पर्यटन, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और दीर्घकालिक विकास के लिए नए रास्ते खोलने के लिए तैयार है, साथ ही जम्मू-कश्मीर को ग्लोबल टूरिज्म नेटवर्क के साथ और जोड़ेगी।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एसकेएएल के मुख्य मूल्य जम्मू और कश्मीर के लोकाचार से गहराई से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप कश्मीर में पर्यटन को देखें तो आपको एहसास होगा कि कुछ सिनर्जी हैं जो अपने आप साफ हो जाती हैं। एसकेएएल शब्द नॉर्डिक है और इन चार शब्दों का मतलब है अच्छी सेहत, दोस्ती, लंबी उम्र और खुशी।

उन्होंने कहा कि संस्था के शुरुआती सिद्धांत इंसानी जीवन की सबसे बुनियादी उम्मीदों को दिखाते हैं जो पैसे की सफलता से कहीं आगे हैं। उन्होंने कहा कि एक संस्था जिसका नाम इन चार ज़रूरी चीज़ों की निशानी है, वह प्रॉफ़िट या रोज़मर्रा की दूसरी चिंताओं के बारे में बात नहीं कर रहा है। ये वो चीज़ें हैं जो हम एक-दूसरे के लिए चाहते हैं-अच्छी सेहत, दोस्ती, लंबी ज़िंदगी और खुशी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि एसकेएएल की दोस्तों के साथ बिज़नेस की सोच जम्मू-कश्मीर के टूरिज़्म ग्रुप की भावना को दिखाती है। उन्होंने कहा कि यहां, इंडस्ट्री में मेरे कई दोस्त एक-दूसरे से कॉम्पिटिशन में हो सकते हैं, फिर भी वे दोस्त बने रहते हैं। वे साथ बैठते हैं, साथ में खाना खाते हैं, एक-दूसरे की इज़्ज़त करते हैं और एसकेएएल ठीक यही बात करता है।

ज़िम्मेदार और सस्टेनेबल टूरिज़्म पर बढ़ते ज़ोर पर ज़ोर देते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि टूरिज़्म को इस तरह से डेवलप होना चाहिए जो लोगों और पर्यावरण दोनों की रक्षा करे। उन्होंने कहा कि अगर टूरिज़्म ज़िम्मेदार और सस्टेनेबल नहीं है तो यह टिक नहीं पाएगा। हमारी हाल की एक्टिविटीज़ का एक अहम हिस्सा टूरिज़्म को ज्यादा ज़िम्मेदार और ज्यादा सस्टेनेबल बनाना रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार जम्मू-कश्मीर में नौ नए टूरिज़्म डेस्टिनेशन को एक मेगाप्रोजेक्ट के तौर पर डेवलप करने की तैयारी कर रही है जिसमें भारी इन्वेस्टमेंट लगेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की नींव सस्टेनेबिलिटी है। वातावरण के लिए ज़िम्मेदार विकास जिसमें लोकल समुदाय शामिल हो। टूरिज्म, या कोई भी इंडस्ट्री जिससे लोकल लोगों को फ़ायदा नहीं होता, वह इंडस्ट्री कभी नहीं टिकेगी।

बार-बार आने वाली मुश्किलों के बावजूद जम्मू-कश्मीर के लोगों की हिम्मत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम हिम्मत वाले नहीं तो कुछ भी नहीं हैं। हाँ अंधेरा है लेकिन यह हमेशा नहीं रहेगा। सर्दियाँ कुछ महीनों तक रहती हैं; उसके बाद बर्फ़ पिघलती है और बसंत आता है। मेरी इच्छा, मेरी ख्वाहिश और मेरी कोशिश है कि यह बसंत सालों तक रहे।

टूरिज्म सेक्टर में पिछली उथल-पुथल के बारे में सोचते हुए उन्होंने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर टूरिज्म में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। अब मैं चाहता हूँ कि आप सिर्फ़ ऊपर की ओर बढ़ता ट्रेंड देखें। सकेएएल और कश्मीर टूरिज्म के बीच आज औपचारिक रूप से बने रिश्ते से एसकेएएल और यहाँ की टूरिज्म इंडस्ट्री दोनों को फ़ायदा होगा।

मुख्यमंत्री ने नए चैप्टर के लिए कश्मीर को चुनने के लिए एसकेएएल इंटरनेशनल और उसकी लीडरशिप को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि यह एक लंबे समय तक चलने वाली फ़ायदेमंद पार्टनरशिप की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह एक नए रिश्ते की शानदार शुरुआत होगी और हमें ऐसे प्रोग्राम बार-बार होस्ट करने का मौका मिलेगा। आप आए और हमारी हिम्मत बढ़ाई।

इस मौके पर बोर्ड मेंबर और फाउंडर मेंबर ने शपथ ली जिसके बाद पिनिंग और सर्टिफिकेट देने का कार्यक्रम हुआ।

   

सम्बंधित खबर