सीएम उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल में अखल-कंगन पुल का उद्घाटन किया
- Admin Admin
- Feb 22, 2025

जम्मू,, 22 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज बहुप्रतीक्षित अखल-कंगन पुल का उद्घाटन किया जो दर्जनों गांवों को उप-मंडल से जोड़ता है।
उमर अब्दुल्ला ने कंगन विधायक मियां मेहर अली और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पुल का उद्घाटन किया। सिंध नदी पर बना अखल पुल इस क्षेत्र की लंबे समय से जरूरत रही है क्योंकि यहां के निवासियों को उचित क्रॉसिंग न होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
84 मीटर लंबे इस पुल को 2008 में मंजूरी दी गई थी और इसका निर्माण कार्य जेकेपीसीसी ने 8.96 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से शुरू किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता