गुवाहाटी, 28 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय कन्या दिवस के अवसर पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बेटियां समाज की शान और उज्जवल भविष्य की आशा होती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं स्वयं एक बेटी का पिता हूं और इसलिए हर बेटी के प्रति हमारी जिम्मेदारी को गहराई से समझता हूं।” उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार बेटियों की सुरक्षा, गरिमा और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए कर्तव्यभाव से काम कर रही है और आगे भी इसे एक अभिभावक की तरह निभाती रहेगी।
इस अवसर पर डॉ. सरमा ने समाज से आह्वान किया कि बेटियों को समान अवसर और सम्मान प्रदान करें ताकि उनकी प्रतिभा असम के भविष्य को रोशन कर सके।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



