मुख्यमंत्री ने यूएसटीएम चांसलर महबूबुल हक की जेल अवधि बढ़ाए जाने की आशंका जताई
- Admin Admin
- Feb 28, 2025

गुवाहाटी, 28 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय (यूएसटीएम) के चांसलर महबूबुल हक की जेल अवधि बढ़ाए जाने की आशंका जताई है। शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने पुष्टि की कि हक को काफी समय तक जेल में रहना पड़ सकता है।
फिलहाल, हक कथित परीक्षा धोखाधड़ी से जुड़े मामले में पुलिस हिरासत में है। उन्हें आगे की पूछताछ के लिए आज गुवाहाटी ले जाया गया है।
उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) अदालत के निर्देश के अनुसार, हक को चार दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया है। पथारकांदी थाना (केस नंबर 55) में दर्ज मामले में भारतीय दंड संहिता और लोक प्रशासन निषेध अधिनियम की कई धाराएं उनके विरुद्ध लगाई गई हैं।
हक के साथ-साथ यूएसटीएम के कुलपति, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल हीरामनी सैकिया और शिक्षक विजय दत्ता, रेजाक अली, नुमान अहमद और इमदादुर रहमान को भी चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हालांकि, एक अन्य संबंधित मामले (केस नंबर 54) में अदालत ने जमानत और रिमांड याचिकाओं को खारिज कर दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने पहले यूएसटीएम से जुड़ी कथित परीक्षा धोखाधड़ी के विवरण का खुलासा किया। उन्होंने कहा, असम पुलिस मामले की जांच कर रही है और हम सभी संबंधित पक्षों से सहयोग का आग्रह करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश