मुख्यमंत्री पेरिस में पर्यटन सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

श्रीनगर, 15 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जिनके पास पर्यटन विभाग भी है के नेतृत्व में एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल को 23 से 25 सितंबर तक पेरिस में आयोजित होने वाले आईएफटीएम टॉप रेसा पर्यटन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भेजा है।

इस दल में मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी और जम्मू पर्यटन निदेशक विकास गुप्ता शामिल हैं।

एक आदेश के अनुसार इस यात्रा का खर्च पर्यटन विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर