मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में तीन सौ चौदह करोड़ की लागत के 6559 आवेदन प्राप्त हुए: मुख्य सचिव
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

लखनऊ, 05 अप्रैल(हि.स.)। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2025-26 में एक लाख पचास हजार परियोजनाओं को स्वीकृति देने का लक्ष्य रखा है। इसके अंतर्गत चार अप्रैल 2025 तक 6559 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसकी परियोजना लागत 314.4 करोड़ रुपए है। 160.3 करोड़ की 3354 परियोजनाएं बैंकों को भेजी गईं है तो 16 करोड़ की 399 परियोजनाओं को स्वीकृति मिल गयी हैं। 175 परियोजनाओं में 7.1 करोड़ का वितरण कराया जा चुका है। शेष के लिए कार्यवाही करायी जा रही है।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को बैंकों में लंबित आवेदनों की संख्या को लेकर जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आरम्भ किये गये मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) योजना राज्य के युवाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित कर रहा है। योजना का उद्देश्य आगामी दस वर्षों में दस लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कराना है।
मुख्य सचिव ने आगे कहा कि योजना के तहत माइक्रो और स्मॉल यूनिट्स के माध्यम से आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसका लाभ लेने के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु सीमा होनी चाहिए और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास व कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र अनिवार्य है। इसके माध्यम से पांच लाख तक का ब्याज मुक्त, बिना गारंटी ऋण प्रदान किया जाएगा। साथ ही, दस प्रतिशत मार्जिन मनी का अनुदान भी प्राप्त होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र