खानापाड़ा में मुख्यमंत्री ने मिनी आईएसबीटी का उद्घाटन किया

गुवाहाटी, 01 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुवाहाटी के खानापाड़ा में मिनी इंटर स्टेट बस टर्मिनस (आईएसबीटी) का उद्घाटन किया। इस टर्मिनस का उद्देश्य राजधानी शहर से आने-जाने वाले यात्रियों के सफर को सुगम बनाना है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना राजधानी क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करेगी। इसके साथ ही, 56 नई ई-बसें भी जोड़ी गई हैं ताकि प्रदूषण रहित सार्वजनिक परिवहन का सपना साकार किया जा सके।

उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य में यातायात व्यवस्था को आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर