मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लिए 1.12 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

जम्मू, 07 मार्च (हि.स.)। उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जम्मू-कश्मीर के लिए 1.12 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यूटी के वित्त मंत्री के रूप में विधानसभा में बजट पेश करते हुए उमर अब्दुल्ला ने घोषणा की कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल बजट अनुमान 1,12,310 करोड़ रुपये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष के लिए कुल शुद्ध बजट अनुमान 1,12,310 करोड़ रुपये है, जिसमें वेज एंड मीन्स एडवांस और ओवरड्राफ्ट के प्रावधान शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपेक्षित राजस्व प्राप्तियां 97,982 करोड़ रुपये और पूंजीगत प्राप्तियां 14328 करोड़ रुपये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का अपना राजस्व कर और गैर-कर राजस्व दोनों के रूप में 31905 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल 41000 करोड़ रुपये केंद्रीय सहायता के रूप में और 13522 करोड़ रुपये केंद्र प्रायोजित योजनाओं और प्रधानमंत्री विकास पैकेज (पीएमडीपी) के रूप में केंद्र शासित प्रदेश को मिलने हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह