मुख्यमंत्री साय के प्रथम धर्मजयगढ़ आगमन की तैयारियां तेज़, प्रशासनिक अमले ने लिया कार्यक्रम स्थलों का जायजा

रायगढ़ 7 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रस्तावित प्रथम धर्मजयगढ़ दौरे को लेकर क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है। 14 अगस्त को स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित संस्कृति गौरव महासम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व आज गुरुवार काे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। आयोजन स्थल दशहरा मैदान, हेलिपैड और अंबेटिकरा मंदिर परिसर का मौका मुआयना प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रवीण भगत, एसडीओपी सिद्धांत तिवारी, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ गणेश शर्मा, इंजीनियर गौरव शर्मा उपस्थित रहे। वहीं साथ ही आयोजन को भव्य रूप देने की दिशा में धर्मजागरण और सामाजिक समरसता के प्रेरणा स्रोत रहे स्व. दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति को केंद्र में रखते हुए कार्यक्रम स्थल की व्यापक तैयारी की जा रही है। वहीं स्थल निरीक्षण के दौरान आचार्य राकेश, कपिल शास्त्री, वरिष्ठ भाजपा नेता टीकाराम पटेल, जगरनाथ यादव एवं कोरवा समाज के जिला अध्यक्ष प्रेम साय सहित कई गणमान्य जन उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर